लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने इसलिए ढूकिया हॉस्पिटल की टीम ने चार दिनों तक लगाए स्वास्थ्य चैकअप शिविर
206 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, हर बार शिविर आयोजन की उठी मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ढूकिया हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य चेतना का शानदार नवाचार किया। ढूकिया हॉस्पिटल द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चार दिन तक अलग अलग स्थानों पर चार नि:शुल्क चिकित्सा सलाह एवं परामर्श शिविरो का आयोजन किया । इन निःशुल्क स्वास्थ्य चेतना शिविरो में लोगों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। इनका आयोजन क्रमशः 7 अप्रैल को नेहरू पार्क, 8 को बसंत बिहार पार्क, 9 को गांधी पार्क और 10 को परिजात पार्क में किया गया। जिसमें न्यूरो विशेषज्ञ डॉ नितिन चौधरी, गुर्दा एव मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विजय ओला, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ महेंद्र एवं जनरल फिजिशियन डॉ इरफ़ान नज़ीर द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित सलाह व परामर्श दिया गया ।
अस्पताल निदेशक डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि शिविरों में नि:शुल्क बी. पी, शुगर, अस्थमा एवं हिमोग्लोबिन की जांच की गयी । इन शिविरों में कुल 206 लोगों ने भागीदारी कर अपना निःशुल्क हैल्थ चैकअप करवाया और स्वास्थ्य संबंधित परामर्श प्राप्त किया। लोगों ने ढूकिया हॉस्पिटल के समय समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजन की मांग की। इस नवाचार और सामाजिक सरोकार के लिये हॉस्पिटल का धन्यवाद दिया।
डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी जानता है और समय समय पर ऐसे सामाजिक सरोकारों के निःशुल्क आयोजन किए जाते रहेंगे। शिविर में सेवा प्रदान करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि शिविर में सांस अस्थमा, घुटनों के दर्द, कमर दर्द, बीपी शुगर न्यूरो और यूरो समस्याओं के कई मरीज़ सलाह लेने आए। विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि झुंझुनूं में सर्विस क्लास लोग ज्यादा होने के कारण उनकी जीवन शैली प्रभावित होती है जिससे गैर संचारी रोग ज्यादा बढ़ रहे है। जिनसे बचाव और निटपने के उपाय बताए गए।
डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशलिटी न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ, गुर्दा व मूत्र रोग विशेषज्ञ, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, बीपी शुगर, अस्थमा, पित्त की थेली, अपेंडिक्स ECHS, RGHS, चिरंजीवी (MAA योजना) में निशुल्क निदान व ब्लड, प्लाजमा की सेवाएं 24X7 उपलब्ध कराई जा रही हैं।