महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती आज
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती आज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय सैनी सभा द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में भारतीय संस्कृति में समानता का दीप जलाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रेल को मनाई जाएगी। डॉ. सैनी ने बताया कि फौज का मोहल्ला स्थित ज्योतिबा फुले संस्थान में दोपहर 1 बजे फुले जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फुले के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सैनी, योग शिक्षक मनोज सैनी, श्रवण कुमार सैनी, कर सलाहकार किशन सैनी, श्रीराम सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, संजय सैनी ने बैठक की। जिसमें अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।