एबीवीपी निकालेगी सामाजिक समरसता यात्रा
एबीवीपी निकालेगी सामाजिक समरसता यात्रा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 134 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (ABVP) झुंझुनूं द्वारा सशक्त एवं समरस राष्ट्र के निर्माण में डॉ अम्बेडकर का योगदान विषय पर संगोष्ठी और सामाजिक समरसता यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एबीवीपी के नगर मंत्री भरत शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 12 अप्रैल 2025 को प्रात:7.30 बजे स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनूं में किया जाएगा। एबीवीपी नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि संगोष्ठी कार्यक्रम के बाद सामाजिक समरसता यात्रा स्काउट गाइड कार्यालय से प्रारंभ कर कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कर यात्रा का समापन किया जाएगा ।