[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिलाओं व बच्चों को मिले समुचित पोषण, करें जागरूकता गतिविधियां : आर्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिलाओं व बच्चों को मिले समुचित पोषण, करें जागरूकता गतिविधियां : आर्य

पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन, जिला प्रमुख वंदना आर्य व सीईओ श्वेता कोचर ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चल रहे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का मंगलवार को उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रमुख वंदना आर्य व सीईओ श्वेता कोचर ने जिला मुख्यालय स्थित नेचर पार्क में प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख आर्य ने कहा कि महिलाओं व बच्चों को समुचित पोषण मिले व जिला सुपोषण में अव्वल रहे। महिलाओं व बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य व पोषण के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं।

सीईओ श्वेता कोचर ने ग्राम पंचायत स्तर व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यक्रम में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर विशेष फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए नियमित रूप से जागरूकता गतिविधियां करें।
आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम ‘जीवन के प्रथम 1000 दिवसों पर ध्यान केन्द्रित करना‘ के साथ प्रभात फेरी नेचर पार्क से आईसीडीएस कार्यालय परिसर तक निकाली गई। कार्यालय परिसर में सभी को पोषण पखवाड़ा के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने के लिए शपथ दिलवाई गई।

इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवराज सिंह, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, राजीविका की महिला कार्मिक आदि मौजूद रहे।

Related Articles