औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण में बरतें संवेदनशीलता : सोनी
एडीएम अर्पिता सोनी ने विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी ने औद्योगिक संघों से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतें तथा सकारात्मक व समयबद्ध निस्तारण करें। औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को समयबद्ध एवं संवेदनशील ढंग से संपादित करें।
उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों की समस्याओं को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, जलापूर्ति, बंद पड़े बोरिंग को चालू करवाने, औद्योगिक क्षेत्र चूरू के खाली परिसर से अवैध कब्जे हटाने, रीको औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार, औद्योगिक क्षेत्रों के रख-रखाव व विकास कार्यों सहित औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े बिन्दुओं पर औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की।
लघु उद्योग भारती के दौलत तंवर ने रीको औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार से जुड़े बिन्दु रखे। औद्योगिक संघ चूरू के धर्मेन्द्र बुडानिया ने विद्युत फीडर बदलवाने, पानी आपूर्ति व अग्निशमन केन्द्र स्थापना से जुड़े बिन्दुओं से अवगत करवाया। रीको आरएम यशपाल सिंह ने उद्योगपतियों से एसपीपी पोर्टल पर अपने खाते से संबंधित सूचना अपडेट करवाने की अपील की। इस दौरान डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, पीएचईडी एसई चुन्नीलाल, एलडीएम अमरसिंह, अजीत अग्रवाल, शंकरलाल प्रेमानी, ओमप्रकाश शर्मा, बनवारीलाल जांगिड़ सहित अन्य उपस्थित रहे।