[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में जीटी पार्क में लगी आग:दो दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद किया काबू, बड़ा हादसा टला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में जीटी पार्क में लगी आग:दो दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद किया काबू, बड़ा हादसा टला

खेतड़ीनगर में जीटी पार्क में लगी आग:दो दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद किया काबू, बड़ा हादसा टला

खेतड़ीनगर : खेतड़ी नगर में मंगलवार शाम को केसीसी प्रोजेक्ट के सामने जीटी पार्क में भीषण आग लग गई। भगवती प्लांट के पास स्थित पार्क में सूखी झाड़ियों से शुरू हुई आग तेज हवा के कारण फैलने लगी। सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार, दोपहर बाद आग की सूचना मिलते ही केसीसी की दमकल मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने झाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग का विकराल रूप देखते हुए खेतड़ी नगरपालिका की दमकल को भी बुलाना पड़ा।

आग की वजह से पार्क के कई पेड़-पौधे जल गए। सौभाग्य से आग पास में स्थित 440 केवी पावर हाउस तक नहीं पहुंची। अगर ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। दोनों दमकलों ने करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर एस शिव दर्शी, अब्दुल तस्लीम आलम, अश्वनी गुरवरिया, मुन्ना लाल जेदिया,मुकेश, घनश्याम दास, संगम सोनी, दुलीचंद सैनी, अजय सैनी, शशी, राजपाल, प्रदीप, अजय मीणा, रामस्वरूप, रणधीर पुनिया, अमिलाल, मुकेश कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Related Articles