[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में 7 करोड़ के इंडोर स्टेडियम में तोड़फोड़:खिड़कियां तोड़ीं, सुरक्षा व्यवस्था नहीं; नगरपालिका को सौंपने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में 7 करोड़ के इंडोर स्टेडियम में तोड़फोड़:खिड़कियां तोड़ीं, सुरक्षा व्यवस्था नहीं; नगरपालिका को सौंपने की मांग

रतनगढ़ में 7 करोड़ के इंडोर स्टेडियम में तोड़फोड़:खिड़कियां तोड़ीं, सुरक्षा व्यवस्था नहीं; नगरपालिका को सौंपने की मांग

रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ में नेहरू स्टेडियम परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम को अभी तक नगरपालिका को सौंपा नहीं किया गया है। मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोगों ने देखा कि अज्ञात लोगों ने स्टेडियम की खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना से शहर के खेल प्रेमी नाराज हैं।

राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) ने स्टेडियम का निर्माण कराया है। हस्तांतरण में देरी के कारण स्टेडियम असुरक्षित है और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का केंद्र बन गया है। खेल प्रेमियों की मांग है कि स्टेडियम को जल्द से जल्द नगरपालिका को सौंपा जाए। साथ ही उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि यह स्टेडियम खिलाड़ियों और शहरवासियों के लिए उपयोगी साबित हो सके।

Related Articles