खेत में बने कमरे में स्टॉक कर रखी 2.50 लाख की नकली शराब जब्त, दोगुनी रेट पर करते थे सप्लाई
खेत में बने कमरे में स्टॉक कर रखी 2.50 लाख की नकली शराब जब्त, दोगुनी रेट पर करते थे सप्लाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : भालेरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव खंडवा पट्टा (चूरू) के खेत में बने कमरे में स्टॉक कर रखी गई 2.50 लाख रुपए की नकली शराब जब्त की। पुलिस ने मौके से शराब की रखवाली कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी भाग गया।
राजगढ़ एएसपी किशोरीलाल ने बताया कि तारानगर डीएसपी रोहित सांखला के सुपरविजन व भालेरी एसएचओ फरमान अली के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। थाने के एएसआई भंवरलाल टीम के साथ गश्त में पर निकले, तो सूचना मिली कि खंडवा पट्टा के एक खेत में कमरे में अवैध शराब रखी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से अवैध शराब के 110 कार्टन जब्त कर धन्नाराम प्रजापत निवासी मेलूसर को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी तेजपाल निवासी खंडवा मौके से भाग गया।
एफएसएल जांच के लिए भेजा सैंपल : भालेरी एसएचओ खान ने बताया कि जब्त की गई उक्त शराब प्रथम दृष्टया नकली लग रही है। शराब का सैंपल एफएसएल जांच के लिए भेजा है। खान ने बताया कि जानकारी में सामने आया कि उक्त शराब डीडवाना क्षेत्र में बनी हुई है। उक्त शराब यहां से श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ क्षेत्र में सप्लाई की जाती है। आरोपी इससे पहले भी दो-तीन खेप सप्लाई कर चुका है। आरोपी आधी रेट में उक्त शराब मंगवाता है और उसे दोगुनी कीमत में आगे सप्लाई कर देता है।