चिड़ावा में घर में चोरी, जयपुर गया था परिवार:तिजोरी के ताले तोड़े, चोर चांदी के जेवर और नकदी लेकर हुए फरार
चिड़ावा में घर में चोरी, जयपुर गया था परिवार:तिजोरी के ताले तोड़े, चोर चांदी के जेवर और नकदी लेकर हुए फरार

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा में गौशाला रोड स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास केडिया भवन में चोरी हुई है। मकान मालिक गणेश केडिया दुबई में रहते हैं। उनकी पत्नी परिवार के साथ लेने जयपुर गई थीं। घर के मुख्य दरवाजे और अंदर के कमरों पर ताले लगे थे। चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। उन्होंने कमरों के ताले तोड़कर अलमारियों की तलाशी ली। चोर चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए।

गणेश केडिया ने बताया कि वे जयपुर से परिवार को लेकर लौटे तो चोरी का पता चला। अभी तक चोरी हुई संपत्ति का सही आकलन नहीं हो पाया है। मकान मालिक जल्द ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। पुलिस ने कहा है कि रिपोर्ट मिलते ही मौका मुआयना किया जाएगा। चोरों की तलाश शुरू की जाएगी। इस मामले की जांच से अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।