सीकर से भीलवाड़ा के लिए बस सेवा शुरू:सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी कुचामन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
सीकर से भीलवाड़ा के लिए बस सेवा शुरू:सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी कुचामन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

सीकर : सीकर आगार ने यात्रियों की सुविधा के लिए सीकर से भीलवाड़ा तक नई सीधी रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की है। यातायात प्रबंधक राजेश सांखला के अनुसार, बस सीकर से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी। यह बस कुचामन सिटी सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद अजमेर सुबह 10:00 बजे और भीलवाड़ा दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में बस भीलवाड़ा से दोपहर 1:45 बजे चलेगी। अजमेर शाम 5:00 बजे पहुंचकर 5:30 बजे रवाना होगी।
बस कुचामनसिटी रात 8:00 बजे पहुंचेगी। इसके बाद जिलिया, करकेड़ी, लोसल और खूड़ होते हुए रात 10:00 बजे सीकर पहुंचेगी। इस नई बस सेवा का लाभ सीकर, खूड़, जिलिया, करकेड़ी, लोसल, कुचामनसिटी, गुलाबपुरा, विजयनगर और भीलवाड़ा के यात्रियों को मिलेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को किराए में 50% की छूट दी जाएगी। साथ ही दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को भी किराए में विशेष छूट का लाभ मिलेगा।