पाटन में तीन नई ग्राम पंचायतों का गठन:22 से 25 तक पहुंची संख्या, आमजन से मांगी आपत्तियां
पाटन में तीन नई ग्राम पंचायतों का गठन:22 से 25 तक पहुंची संख्या, आमजन से मांगी आपत्तियां

पाटन : राजस्थान सरकार ने पाटन पंचायत समिति के ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पंचायत समिति में तीन नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। ये नई पंचायतें हैं – किशोरपुरा, हेमराज और कोला के नांगल काचरेड़ा। इस बदलाव से पाटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 22 से बढ़कर 25 हो जाएगी। साथ ही सात मौजूदा ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन भी किया गया है। इनमें श्यामपुरा, डुंगा का नांगल, दरीबा, न्यौराणा, बेगा का नांगल, बलूपुरा और रायपुर पाटन पंचायत शामिल हैं। शेष ग्राम पंचायतों को यथावत रखा गया है। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 101 के अनुसार इस पुनर्गठन पर आम जनता से आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 7 अप्रैल से 6 मई तक का समय दिया गया है।