रिजाणी स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण
रिजाणी स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रिजाणी में संस्था संरक्षक वीर डा.एस के भार्गव के सौजन्य से नव स्थापित मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वीर डाॅ मूलसिंह शेखावत झुंझुनू थे, एंव अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह खिचड़ सीबीईओ अलसीसर ने की विशिष्ट अतिथि कमलेश कुमार तेतरवाल जिला शिक्षा अधिकारी समसा , रीज़न-2 डिप्टी डायरेक्टर वीर डाॅ एस एन शुक्ला, एम आई एफ वीर डाॅ उम्मेद सिंह शेखावत, एम आई एफ वीर डाॅ एन एस नरूका, संस्था चैयरमेन वीर राजेन्द्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष वीर आलोक गौड़, रीजन ट्रेजरार वीर देवेंद्र कुमार गौड़, रीजन सेक्रेटरी एम आई एफ वीर महेश कुमार मुंड,एम आई एफ वीर मुबारक अली पहाड़ियांन, एम आई एफ वीर प्रदीप कुमार शुक्ला, एम आई एफ वीर ओमप्रकाश ककराणीया,वीर लाला टेलर, वीर अशोक सिंह शेखावत, वीर चंद्र मोहन अग्रवाल, वीर शर्मा अनुपम शर्मा, वीर विकास शुक्ला, अम्बिका झाझड़िया, हरिराम मेघवाल, विनोद पुजारी, नेमीचन्द उप सरपंच थे। संस्था प्रधान सुनील कुमार तिलोटिया ने भामाशाह डाॅ एस के भार्गव का आभार प्रकट किया एवं सभी अतिथियों का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी व पाठशाला स्टाफ उपस्थित रहे संचालन अदिति भांमू व रामसिंह राहड़ ने किया।