बिजली विभाग के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:चिड़ावा और सुलताना में कार्य बहिष्कार, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बिजली विभाग के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:चिड़ावा और सुलताना में कार्य बहिष्कार, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार किया। चिड़ावा में कर्मचारियों ने शाम को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विद्युत विभाग में हो रहे निजीकरण का विरोध किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर निजीकरण नहीं रोका गया तो आंदोलन जारी रहेगा।
कर्मचारियों के इस आंदोलन को अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल बराला और नगर यात्रा संयोजक रणधीर सिंह ओला का समर्थन मिला। प्रदर्शन में अध्यक्ष कर्मवीरसिंह समेत कई कर्मचारी शामिल हुए।
सुलताना में भी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के विकास झाझडिय़ा और वीरेंद्र प्रचार ने कहा कि निगम के कर्मचारियों द्वारा किए जा सकने वाले कार्यों को ठेके पर दिया जा रहा है। इससे निजीकरण को बढ़ावा मिल रहा है। कर्मचारियों ने ज्ञापन के जरिए नई भर्तियां करने की मांग भी की। प्रदर्शन में कनिष्ठ अभियंता विनोद सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।