श्रीकृष्ण नगर में खेत से भैंस चोरी, पीकअप में डाल कर ले जा रहे थे भैंस, पीकअप का बाईक से पीछा कर रहे युवक को पीकअप चालक ने मारी टक्कर
श्रीकृष्ण नगर में खेत से भैंस चोरी, पीकअप में डाल कर ले जा रहे थे भैंस, पीकअप का बाईक से पीछा कर रहे युवक को पीकअप चालक ने मारी टक्कर

खेतड़ीनगर : बड़ाऊ ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णनगर गांव के खेत से बिती रात को अज्ञात चोरों ने भैंस चोरी कर ले गए, जाते समय पीपअप गाड़ी का पिछा कर रहे बाईक चालक को टक्कर मार कर घायल कर दिया। श्रीकृष्ण नगर निवासी किशोरीलाल पुत्र गुलझारीलाल यादव ने बताया कि खेत में उसका चचेरा भाई समदरराम अपने परिवार के साथ रहता है, रविवार देर रात्री करीब तीन बजे समदरराम ने फोन करके बताया कि एक पीकअप गाड़ी में कुछ लोग भेंस चोरी करके ले जा रहे है। इसी दौरान घर के पास से एक पीपअप गाड़ी जाति हुई दिखाई दी। बाईक लेकर पीकअप गाड़ी का पिछा किया।
किशोरीलाल ने बताया कि करीब छह-सात किलो मिटर तक मोटर साईकिल से पीकअप गाड़ी का पिछा करते देख चालक ने बडाऊ-नंगली सलेदीसिंह रोड़ पर पीकअप को धीरे कर लिया, जैसे ही मोटर साईकिल गाड़ी पीकअप के बराबर आई तो चालक ने गाड़ी से मोटर साईेकिल को टक्कर मार दी जिससे बाईक का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क के साईड में बनी खाई में बाईक सहित गिर गया जिससे हाथ और पांव में चौट आई। पीकअप गाड़ी दस-पंद्रह मिटर आगे जाकर चालक ने घुमा कर बड़ाऊ की तरफ ले गया।
इस संबंध में कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी और भाई को भी फोन करके बताया कि पीकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी और वह बड़ाऊ की तरफ आ रहा है। इस संबंध में कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने पीकअप गाड़ी की तलाश शुरू की। खेत से भेंस चोरी व पीकअप गाड़ी से युवक को टक्कर मारने की घटना की जानकारी ग्रामिणों को मिली।
आक्रोशित ग्रामीणा थाने में आकर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस संबंध में श्रकृष्ण नगर निवासी समदरराम पुत्र घीसाराम अहिर ने अज्ञात के खिलाफ भेंस चोरी करने का मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल ने बताया कि भेंस चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियां की तलाश की जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।