[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जीपीएस नीमकाथाना के उद्घाटन समारोह में बोले यूडीएच मंत्री खर्रा, शैक्षिक क्रांति की अद्भुत आधारशिला रखी जीपीएस नीमकाथाना ने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

जीपीएस नीमकाथाना के उद्घाटन समारोह में बोले यूडीएच मंत्री खर्रा, शैक्षिक क्रांति की अद्भुत आधारशिला रखी जीपीएस नीमकाथाना ने

नीमकाथाना के भौतिक संसाधनों को देखकर मंत्री जी को याद आए दून स्कूल व मेयो स्कूल, देर रात तक चले वार्षिकोत्सव में देशभक्ति तरानों पर थिरका नीमकाथाना, नीमकाथाना में i30 कोचिंग का आगाज भी रहा आकर्षण का विषय

नीमकाथाना : नीमकाथाना स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव व उद्घाटन समारोह ‘सेंटीलेसन’ स्वायत शासन एवं नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, खंडेला विधायक सुभाष मील, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू के मुख्य आतिथ्य व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की अध्यक्षता में मनाया गया।

भव्य सांस्कृतिक संध्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति, राजस्थानी लोक कला, देशभक्ति, प्राकृतिक स्वच्छता, नैतिकता, आध्यात्मिकता व 21वीं सदी का विकसित भारत जैसी इंद्रधनुषी थीम के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संस्था के हजारों विद्यार्थियों के अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्वयं सहायता समूह की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के भौतिक संसाधनों का उद्घाटन करना रहा। उद्घाटन सेरेमनी में यूडीएच मंत्री खर्रा व सभी जनप्रतिनिधियों ने 3000 विद्यार्थियों की क्षमता वाले विशाल ऑडिटोरियम भवन ‘ज्ञानदीपम’ का फीता काटा तो इसे कला, सौंदर्य व सामूहिकता की त्रिवेणी नाम से संबोधित किया।

इसके बाद जब विशाल स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया तो सभी जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय मैनेजमेंट का आभार प्रकट किया कि आपने देश भर के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक जगत में उत्थान के दरवाजे खोल दिए हैं। लगभग 55 बीघा क्षेत्र में फैले विशाल भवन के अलग-अलग सहशैक्षिक संसाधनों का उद्घाटन विद्यालय की इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी में बैठाकर कराया गया जिसमें गुढ़ा एजुकेशन हब के चैयरमेन सम्पत बेनीवाल ने चालक की भूमिका का निर्वहन किया । इस दौरान मंत्री महोदय व जन प्रतिनिधियों ने वॉलीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, क्रिकेट एकेडमी, हॉर्स राइडिंग पैलेस आदि खेल मैदानों का उद्घाटन किया ।उद्घाटन समारोह के बाद आम जन को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि गुढ़ा एजुकेशन हब ने नीम का थाना क्षेत्र में ऐसा विद्यालय खोलकर यह साबित किया कि मेयो स्कूल व दून स्कूल के समकक्ष विद्यालयों की शुरुआत अब शेखावाटी क्षेत्र में हो चुकी है।

लगभग छः घंटे तक चली सांस्कृतिक संध्या के बीच में गुढ़ा एजुकेशन हब की प्रबंधन समिति की तरफ से हब के चैयरमेन सम्पत बेनीवाल ने अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन में बेनीवाल ने कहा कि हमने नई शिक्षा नीति, सीबीएसई के मापदंड व समय की मांग को ध्यान में रखते हुए 5000 विद्यार्थियों की क्षमता का विशाल भवन बनाया है जिसमें 600 छात्रों का ‘केशव छात्रवास’ व 400 छात्राओं का ‘गार्गी छात्रावास’ शामिल है। उन्होंने कहा कि जीपीएस नीम का थाना को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिल चुकी है तथा भविष्य में देश भर के सीबीएसई क्लस्टर मैचों का आयोजन नीम का थाना क्षेत्र में ही होगा। इससे देश भर में नीमकाथाना का सम्मान बढ़ेगा ।उन्होंने अपने प्रतिवेदन में गुढ़ा एजुकेशन हब के 19 सालों के सफर को अभिभावकों के समक्ष रखा जिसमें अनेक कीर्तिमानों की चर्चा की। इस दौरान हब के सचिव डॉ. ललित अग्रवाल व चैयरमेन सम्पत बेनीवाल ने भवन निर्माण से जुड़े आर्किटेक्ट, डिजाइनर आदि का भी सम्मान किया।

विद्यालय प्राचार्य पी के भाटी ने विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन करते हुए कहा कि आशातीत परिणाम देना व विद्यार्थी की रुचि के अनुसार उसे अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर देना संस्था की प्राथमिकता रहती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरता आया है तथा भविष्य में भी नवाचार आधारित शिक्षा के साथ देश के भविष्य के प्रतीक बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत रहेगा। कार्यक्रम में जब देशभक्ति गीतों में चक दे इंडिया, मेरा रंग दे बसंती चोला, जय हो जैसे देशभक्ति गीतों पर बालकलाकारों ने नृत्य किया तो उपस्थित जन समूह ने भारत माता की जयकारों से विद्यालय परिसर को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान हब ने रंगारंग आतिशबाजी से नीमकाथाना क्षेत्र को रोशन कर शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत होने की ओर कदम बढ़ाने पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नीम का थाना क्षेत्र में i30 कोचिंग खुलने की घोषणा रहा जिसमें i30 की तरफ से केंद्रीय प्रभारी डॉ. विजय अरोड़ा ने कोचिंग के विजन,फाउंडेशन क्लासेज, ओलंपियाड परीक्षाएं आदि पर अभिभावकों व विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद हब के डायरेक्टर के. सत्येंद्र ने वोट आफ थैंक्स के माध्यम से सभी अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों व स्टाफ सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर गुढ़ा एजुकेशन हब के संरक्षक विद्याधर बेनीवाल, जीपीएस नीमकाथाना के सचिव मुकेश यादव, एकेडमिक हेड अजय धायल, जीपीएस सीईओ पी के बराला, एडमिनिस्ट्रेटर सुशील बेनीवाल,जीआईएस गुढ़ा प्राचार्य सी एस सांगवान, जीआईएस जसरापुर प्राचार्य राकेश लांबा, i30 डायरेक्टर सुभाष बेनीवाल ,एकेडमिक हेड आशीष पटेल, पर्यवेक्षक करणीराम बेनीवाल व हब के विभिन्न शाखाओं के समस्त स्टाफ कार्मिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एकेडमिक हेड अजय धायल व उनकी टीम ने किया।

Related Articles