नीमकाथाना में 126 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान:गौड़ ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन समारोह, परशुराम भवन के लिए 71 लाख की घोषणा
नीमकाथाना में 126 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान:गौड़ ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन समारोह, परशुराम भवन के लिए 71 लाख की घोषणा

नीमकाथाना : नीमकाथाना के गांवड़ी रोड स्थित परशुराम भवन में गौड़ परशुराम सेवा समिति के तत्वावधान में ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय हरितवाल मुख्य अतिथि रहे।
समारोह में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष केसरी चंद शर्मा, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष दीक्षांत शर्मा और प्रदेश महामंत्री मधुसूदन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देवकीनंदन तिवाड़ी और जयपुर के एस. तिवाड़ी पाइल्स एंड जनरल हॉस्पिटल के डॉ. पुष्कर तिवाड़ी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में समाज की 126 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित भामाशाहों ने परशुराम भवन के निर्माण के लिए 71 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
विशेष योगदान के लिए डॉक्टर देवकीनंदन तिवारी टोड़ा, डॉक्टर पुष्कर तिवारी जयपुर, श्री गोकुल नारायण डोलिया और स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश शर्मा टोड़ा को विप्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में गौड़ परशुराम सेवा समिति ने सभी उपस्थित बंधुओं का आभार व्यक्त किया।