बेंगलुरु में रहने वाले परिवार के बंद घर में चोरी:सरदारशहर में चोरों ने तोड़े ताले, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार
बेंगलुरु में रहने वाले परिवार के बंद घर में चोरी:सरदारशहर में चोरों ने तोड़े ताले, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार

सरदारशहर : सरदारशहर के वार्ड 13 में स्थित देव अपार्टमेंट के पीछे एक बंद मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। मकान के मालिक कृष्ण गोपाल सोनी बेंगलुरु में रहते हैं। उनके दामाद दिनेश सोनी रोजाना घर की देखभाल करते हैं। शनिवार शाम को जब दिनेश सोनी मकान पर पहुंचे तो मेन गेट और कमरों के ताले टूटे हुए मिले। कमरों में रखी अलमारियां भी टूटी हुई थीं।
चोर सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। माना जा रहा है कि चोरों ने रात के समय वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई हिम्मत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।