रोडवेज कर्मचारी पर बदसलूकी का आरोप:पति बोला-बाइपास पर रोकी बस, बीमार पत्नी को धक्का देकर बस से उतारा; थाने में दी शिकायत
रोडवेज कर्मचारी पर बदसलूकी का आरोप:पति बोला-बाइपास पर रोकी बस, बीमार पत्नी को धक्का देकर बस से उतारा; थाने में दी शिकायत

पाटन : पाटन में रोडवेज कर्मचारी द्वारा शनिवार को एक बीमार महिला और उसके पति के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया। सीकर से दिल्ली जा रही बस के कर्मचारियों ने यात्रियों को पाटन बाइपास पर उतार दिया।
कैलाश पुरोहित अपनी बीमार पत्नी और एक अन्य महिला के साथ नीमकाथाना से पाटन आ रहे थे। बस नंबर आरजे 23 पीबी 6619 के चालक ने बाईपास पर बस रोक दी। कैलाश ने बीमार पत्नी का हवाला देते हुए बस स्टैंड तक जाने की विनती की। इस पर चालक ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि धक्का देकर उन्हें बस से उतार दिया। कैलाश ने पाटन थाने में चालक और परिचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की है। कस्बे में एक्सप्रेस बसों के लिए निर्धारित स्टैंड है, लेकिन बसें बिना रुके बाइपास से निकल जाती हैं। लोगों ने पाटन स्टैंड पर एक्सप्रेस बसों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है। इस मामले में सीकर डिपो मैनेजर से संपर्क नहीं हो पाया।