[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शीतला अष्टमी पर सरदारशहर में लगेगा मेला:ताल मैदान स्थित मंदिर में होगा बासी भोजन का भोग, रोग मुक्ति के लिए पूजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

शीतला अष्टमी पर सरदारशहर में लगेगा मेला:ताल मैदान स्थित मंदिर में होगा बासी भोजन का भोग, रोग मुक्ति के लिए पूजा

शीतला अष्टमी पर सरदारशहर में लगेगा मेला:ताल मैदान स्थित मंदिर में होगा बासी भोजन का भोग, रोग मुक्ति के लिए पूजा

सरदारशहर : सरदारशहर के ताल मैदान स्थित शीतला मंदिर में 21 मार्च को शीतला अष्टमी का विशेष मेला आयोजित होगा। मंदिर कमेटी के अनिल शर्मा ने बताया कि ये पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाया जाता है। इसे बासेड़ा पूजा भी कहा जाता है। शीतला माता को चेचक की देवी और सफाई का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि वे ताप या अग्नि से उत्पन्न होने वाले रोगों से मुक्ति दिलाती हैं। इस दिन माता को बासी खाने का भोग लगाया जाता है। मंदिर में मीठे चावल, बिना नमक की पूड़ी, पूए, गुलगुले, पकौड़े, कढ़ी, चने की दाल, हलुवा और राबड़ी का भोग लगाया जाएगा। इस दिन घरों में भोजन नहीं बनाया जाता। प्रसाद एक दिन पहले ही तैयार किया जाता है।

चैत्र मास में मौसम परिवर्तन के कारण बीमार होने का खतरा रहता है। ठंडा भोजन करने से पेट और पाचन तंत्र को लाभ मिलता है। मंदिर कमेटी सजावट, टेंट और पानी की व्यवस्था में जुटी है। मेले की तैयारियों में चन्दन शर्मा, निखिल शर्मा, अंबालाल भार्गव, राकेश भार्गव, कैलाश प्रजापत, डॉ पूनमचंद भाटी, रक्षा शर्मा, मयंक मोदी और बसंत मोर सहित अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

Related Articles