[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुरिया खालसा को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मिठड़ी बलवंत सिंह से 12 किमी दूर है गांव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुरिया खालसा को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मिठड़ी बलवंत सिंह से 12 किमी दूर है गांव

जयपुरिया खालसा को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मिठड़ी बलवंत सिंह से 12 किमी दूर है गांव

चूरू : चूरू में जयपुरिया खालसा, जयपुरिया पट्टा और कालोड़ी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने जयपुरिया खालसा को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। वर्तमान में देवीपुरा ग्राम पंचायत में पांच गांव शामिल हैं। ये हैं जयपुरिया खालसा, जयपुरिया पट्टा, कालोड़ी, मिठड़ी बलवंत सिंह और देवीपुरा। पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 101 के तहत पंचायती राज संस्थानों की सीमाओं में परिवर्तन का प्रावधान है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन मिठड़ी बलवंत सिंह को ग्राम पंचायत बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए देवीपुरा ग्राम पंचायत से जयपुरिया पट्टा और जयपुरिया खालसा को अलग किया जा रहा है। मिठड़ी बलवंत सिंह से इन तीनों गांवों की दूरी 8 से 12 किलोमीटर है। ग्रामीणों ने जयपुरिया खालसा को नई ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव दिया है। यह गांव जयपुरिया पट्टा और कालोड़ी के बीच में स्थित है। जयपुरिया खालसा से दोनों गांवों की दूरी मात्र 2 से 3 किलोमीटर है। इससे आसपास के गांवों को सुविधा होगी।

Related Articles