[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राहुल कस्वां ने लोकसभा में उठाया जल संकट का मुद्दा:कहा- राजस्थान में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या का करें समाधान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राहुल कस्वां ने लोकसभा में उठाया जल संकट का मुद्दा:कहा- राजस्थान में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या का करें समाधान

राहुल कस्वां ने लोकसभा में उठाया जल संकट का मुद्दा:कहा- राजस्थान में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या का करें समाधान

चूरू : चूरू सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में राजस्थान की जल समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि राजस्थान के पास देश का 10 प्रतिशत भू-भाग है। राज्य का कुल क्षेत्रफल 3,43,000 वर्ग किलोमीटर है। लेकिन राज्य में पानी की उपलब्धता मात्र 1 प्रतिशत है। सांसद ने कहा कि राज्य में 180 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है। इसमें से आधी जमीन पर सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। मरुस्थलीय क्षेत्र होने के कारण यहां हमेशा से पानी की कमी रही है। इसलिए वर्षा जल संचयन पर निर्भरता अधिक है।

राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग जल समस्याएं हैं। चूरू में खारे पानी की समस्या है। बीकानेर में टीडीएस का स्तर अधिक है। नागौर में अकाल जैसी स्थिति बनी रहती है। सीकर और झुंझुनूं में भूजल का अत्यधिक दोहन हुआ है। गंगानगर में जल निकासी की गंभीर समस्या है। सांसद ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि देश में 1,200 बिलियन क्यूबिक मीटर बारिश का पानी नदियों के माध्यम से समुद्र में चला जाता है। अगर इसका मात्र 5 प्रतिशत भी संरक्षित किया जाए, तो राजस्थान के 1 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकती है। राज्य में पीने और सिंचाई दोनों के लिए पानी की कमी है। स्थिति इतनी विकट है कि लोगों की आंखों में पानी आ गया है।

Related Articles