टीबी मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम:खेतड़ी के गोठड़ा में एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन अभियान शुरू, ‘टीबी विन’ ऐप से होगा पंजीकरण
टीबी मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम:खेतड़ी के गोठड़ा में एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन अभियान शुरू, 'टीबी विन' ऐप से होगा पंजीकरण

गोठड़ा/खेतड़ीनगर : खेतड़ी के गोठड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने फीता काटकर अभियान का उद्घाटन किया। विधायक गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। इसी योजना के तहत राजस्थान सरकार ने जिले को टीबी वैक्सीनेशन अभियान के लिए चुना है। यह अभियान विशेष रूप से उन वयस्कों के लिए है, जिन्हें टीबी संक्रमण का अधिक जोखिम है।
बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए ‘टीबी विन’ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन की सुविधा सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप जिला अस्पतालों और जिला अस्पताल में उपलब्ध है।
स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। डॉ यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता से सहयोग की अपील की है। कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, डॉ महेंद्र सैनी, हरिराम गुर्जर, बबलू अवाना, राजकुमार बाडेटिया, धर्मा पहलवान, डॉ रूपेश, अनिल कुमार, सुमनलता, रितू, कमल कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।