[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित को राहत:साइबर सेल की कार्रवाई से होल्ड हुए पैसे, 60 हजार रुपए वापस मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित को राहत:साइबर सेल की कार्रवाई से होल्ड हुए पैसे, 60 हजार रुपए वापस मिले

खेतड़ी में ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित को राहत:साइबर सेल की कार्रवाई से होल्ड हुए पैसे, 60 हजार रुपए वापस मिले

खेतड़ी : खेतड़ी में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। श्यामपुरा के रहने वाले मैनपाल सिंह के साथ 60,700 रुपए की धोखाधड़ी हुई। पीड़ित ने 27 नवंबर 2024 को खेतड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ ने बताया-साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल अनिल कुमार ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित के बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाया। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे, उसे तुरंत होल्ड करवा दिया गया।

जांच में पता चला कि ठगों के खाते में 60,700 रुपए जमा हैं। पीड़ित की ओर से स्थानीय न्यायालय में रिफंड के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। न्यायालय के आदेश पर कैनरा बैंक ने पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस कर दी। थानाधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी विभिन्न शिकायतों में करीब 4 लाख रुपए की राशि लोगों को वापस दिलाई जा चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न दें। अगर कोई संदिग्ध फोन आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles