रींगस के कई वार्डों में पेयजल की किल्लत:पानी की आपूर्ति नहीं होने पर लोगों ने जताया रोष, एसडीएम ने जताया आश्वासन
रींगस के कई वार्डों में पेयजल की किल्लत:पानी की आपूर्ति नहीं होने पर लोगों ने जताया रोष, एसडीएम ने जताया आश्वासन

रींगस : रींगस नगर पालिका क्षेत्र में पिछले एक माह से पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है। वार्ड नंबर 27, 28, बावड़िकों का मोहल्ला और तिवाड़ियों के मोहल्ले सहित कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है। मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रींगस में सर्वश्रेष्ठ जल स्रोत होने के बावजूद जलदाय विभाग की लापरवाही से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। लोगों ने बताया कि विभाग के अधिकारी न तो कार्यालय में मिलते हैं और न ही शिकायतों का समाधान करते हैं। रोटरी क्लब सदस्य विजय कुमार खुटेटा ने चिंता जताई कि अभी गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है। ऐसे में आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता श्यामसुंदर के अनुसार खाटूश्यामजी मेले के दौरान कई स्थानों से ट्यूबवेल की केबल चोरी हो गई है। कुछ जगहों पर मोटरें भी खराब हैं। उन्होंने जल्द ही नई मोटर और केबल लगाकर आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान अरुण बावडीका, बाबूलाल व्यास, विजय कुमार खुटेटा, पंकज शर्मा, मनोज तिवाड़ी, शंकरलाल तिवाड़ी, सीता बावड़िका, सुनिता साबू, सीता तिवाड़ी, सुनिता टैलर सहित वार्ड की अनेक महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।