सीकर में नगर परिषद की मंदिर पर कार्रवाई का विरोध:स्थानीय बोले- सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया, रिकॉर्ड हनुमान मंदिर के नाम पर
सीकर में नगर परिषद की मंदिर पर कार्रवाई का विरोध:स्थानीय बोले- सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया, रिकॉर्ड हनुमान मंदिर के नाम पर

सीकर : सीकर के खारिया का मोहल्ला में स्थित हनुमानजी मंदिर में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा अवैध बोर्ड लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने नगर परिषद में विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर व जमीन रिकॉर्ड में हनुमानजी के मंदिर के नाम से दर्ज हैं और इसके सभी डाक्युमेंट्स भी हैं। इसके बावजूद नगर परिषद इसे अपने अधिकार में लेना चाहती है।
सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रही परिषद
बजरंग दल सीकर के जिला मंत्री शिवप्रकाश ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर-40 में खारिया का मोहल्ला में स्थित हनुमानजी का प्राचीन मंदिर है। स्थानीय लोगों के पास इस मंदिर के प्रमाण है और डॉक्युमेंट भी हैं। नगर परिषद ने सौहार्द बिगाड़ने के लिए आज सुबह मंदिर पर अपने अधिकार के बोर्ड लगवा दिए जो गलत है। मंदिर की यह जमीन नगर परिषद के अंडर में नहीं आती। लेकिन, नगर परिषद कुछ प्रभावशाली लोगों के प्रभाव में आकर जमीन को अपने अंडर में करना चाहती है।
कार्रवाई रोकने का आश्वासन दिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा यह की गई कार्रवाई बहुत ही निंदनीय है। हालांकि, नगर परिषद ने इस पर कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया है और बोर्ड हटाने को कहा है। अगर फिर भी नगर परिषद द्वारा भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की जाती है तो लोग विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इसका खामियाजा नगर परिषद को भुगतना पड़ेगा।