सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में दिया गया सहयोग सराहनीय : सुराणा
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से भामाशाह सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए कार्यकर्ताओं को भेंट किए बर्तन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी चूरू जिला शाखा के अध्यक्ष अभिषेक सुराणा ने बुधवार को जिला कलक्टर कक्ष में जिला सोसायटी के माध्यम से भामाशाह बाबूलाल जैन के सहयोग से चूरू तहसील की आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए बर्तन भेंट किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में दिया गया सहयोग सराहनीय है। मेहनत की कमाई जनसेवा के कार्यों में लगाना पुण्य का काम है। सेवाओं के विस्तार से सामाजिक सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा मिलता है। जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्तन भेंट किए तथा भामाशाह बाबूलाल जैन को मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान आईसीडीएस उपनिदेशक नरेन्द्र शेखावत ने विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी। भामाशाह बाबूलाल जैन ने अपेक्षित सहयोग करने की बात कही। इस दौरान चूरू ग्रामीण सीडीपीओ शिवराज सिंह, चूरू शहर सीडीपीओ चन्द्रकला, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी चूरू जिला शाखा सचिव रघुनंदन शर्मा, मनोज पारीक, भजनलाल, ज्योति वर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे।