श्री शिव पुराण कथा महोत्सव का समापन फूलों की होली के साथ
श्री शिव पुराण कथा महोत्सव का समापन फूलों की होली के साथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
खिरोड़/नवलगढ़ : कस्बे के श्रीजी जानकी नाथ गौशाला में गौशाला सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री शिव पुराण कथा महोत्सव का समापन मंगलवार शाम को फूलों की होली खेलकर किया गया। इस अवसर पर कथा महोत्सव में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित रही।
समिति की ओर से शिव मठ धाम गाड़ोदा के महंत महावीरजती महाराज को शाल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, विधायक विक्रम सिंह जाखल के पुत्र रविंद्र सिंह जाखल सहित कई युवाओं और सहयोगियों को दुपट्टा पहनाकर तथा गौ माता की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान समाजसेवी धर्मवीर सिंह शेखावत और उनकी धर्मपत्नी स्नेह कंवर (पूर्व सरपंच) ने पूजार्चना की। कथा प्रवचन कर रहे पंडित परमेश्वर लाल गुरु कृपा ने शिव पुराण कथा के विभिन्न प्रसंगों को संगीतमय भजनों के माध्यम से विस्तार से बताया और बताया कि गौ माता के लिए दान करने से धन में वृद्धि होती है, इसलिए हर व्यक्ति को अपनी मेहनत की कमाई में से कुछ हिस्सा गौ माता के लिए दान करना चाहिए।
कथा महोत्सव के समापन पर गौशाला के संस्थापक राधे गोपाल शाह की प्रतिमा लगाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई, जिस पर सभी उपस्थित जनों ने सहमति जताई। गौशाला के व्यवस्थापक रतनलाल शर्मा और महेश शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल पारीक ने किया, और इस मौके पर चौथमल कुलदीप, दिनेश शाह, कृष्णकांत शर्मा, सुरेश शाह, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, नरपत सिंह, शक्ति सिंह शेखावत सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।