अल्ताफ हुसैन पठान बने प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष
अल्ताफ हुसैन पठान बने प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एनडी कादरी ने बताया कि मुस्लिम महासभा कौर कमेटी सदस्यों की एक अहम बैठक हुई। बैठक में निर्णय लेते हुए प्रमुख फरहीन युनूस शेख़ साहिबा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान के अनुमोदन के पश्चात दिए निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष रियाज़ शेख़ की ओर से उन्हें प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र जारी किया गया। उन्होंने कहा कि इनकी नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएगी। एनडी कादरी ने बताया कि राष्ट्रीय टीम सदस्यों ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए उन्हें अपना काम बाखूबी ईमानदारी से अंजाम देने की अपेक्षा की। पठान के प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष बनने पर समस्त मुस्लिम महासभा सदस्यों ने खुशी का इजहार किया।