8 कैंपर गाड़ियों में आए बदमाश, घर-गैराज में की तोड़फोड़:पीड़ित बोला- जमीन पर कब्जा करना चाहते है आरोपी, घटना का सीसीटीवी आया सामने
8 कैंपर गाड़ियों में आए बदमाश, घर-गैराज में की तोड़फोड़:पीड़ित बोला- जमीन पर कब्जा करना चाहते है आरोपी, घटना का सीसीटीवी आया सामने

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के भौड़की रोड पर बीती 5 मार्च की रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया। खातेदारी भूमि पर स्थित मोटर गैरेज और मकान पर करीब 7-8 कैंपर गाड़ियों में सवार करीब 40-50 बदमाश पहुंचे और कच्चे निर्माण को ध्वस्त कर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक बदमाशों पकड़े नहीं जा सके। घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया, जिसके में बदमाशों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ दिखाई दे रही है।
पीड़ित रोशन मेघवाल ने बताया- 5 मार्च की रात करीब 8 बजे वह स्वयं किसी कार्य से घर से बाहर गए हुआ था, तभी करीब 7-8 कैंपर गाड़ियों में सवार होकर करीब 40-50 लोगों का एक समूह उनके घर और उसके पास ही खातेदारी जमीन पर बने गैरेज पर आ गए। आरोपियों में कैलाश डुडी, जयकरण डुडी, विकास फौजी जाखड़, विनोद चौधरी (जिला परिषद सदस्य) सहित अन्य लोग शामिल थे।
टीनशेड के निर्माण को जेसीबी से तोड़ा
बदमाशों ने जातिसूचक गालियां देते हुए बाड़े का गेट अपनी कैंपर से टक्कर मारकर तोड़ दिया। फिर जेसीबी मशीन से पीड़ित के रहवासी टिनशेड को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पीड़ित के गैरेज में खड़ी तीन कारें, एक मारुति 800, एक मारुति जेन, एक बोलेरो और एक कमांडर जीप को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
जब पीड़ित की बहन माया देवी ने इस हमले को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह वह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही।
पीड़ित का कहना है कि उसने पहले ही 4 मार्च को एसपी को सूचना दी थी कि कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित के अनुसार आरोपी जमीन पर कब्जा करना चाहते है। लेकिन सूचना देने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए और अगले ही दिन 5 मार्च को इस गंभीर वारदात को अंजाम दिया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, फिर भी कार्रवाई नहीं
पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित रोशन मेघवाल ने 5 मार्च की रात को ही गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने में इस हमले की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जातिसूचक गालियां दी जा रही हैं और हमला दोहराने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।