सुजानगढ़ में सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट:दूसरे दिन नगरपालिका छापर, बैंक विभाग, एडवोकेट इलेवन और बिजली विभाग ने जीते मैच
सुजानगढ़ में सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट:दूसरे दिन नगरपालिका छापर, बैंक विभाग, एडवोकेट इलेवन और बिजली विभाग ने जीते मैच

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के नया बास स्टेडियम में जिला स्तरीय विभागीय सद्भावना कप संस्करण-7 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांचक रहा। दिन के पहले मुकाबले में नगरपालिका छापर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को 4 विकेट से हराया। बैंक विभाग ने राजस्व विभाग पर 8 रन की जीत दर्ज की। एडवोकेट इलेवन ने पंचायत समिति सुजानगढ़ को 40 रन के अंतर से पराजित किया। दिन का आखिरी मैच बिजली विभाग सुजानगढ़ और डाक विभाग के बीच खेला गया, जिसमें बिजली विभाग ने 43 रन से जीत हासिल की।
यह टूर्नामेंट दिवंगत किसान नेता हरीराम जानू की याद में आयोजित किया जा रहा है। उनके पुत्रों के सहयोग से युवा अधिवक्ता क्रिकेट आयोजन समिति सुजानगढ़ इस प्रतियोगिता का संचालन कर रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट विमल गोदारा के अनुसार, एडवोकेट हरीश पारीक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट गोरधन चौधरी, पूर्व पार्षद राजूराम गोदारा और शिक्षक नेता बनवारी कुल्हरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में कन्हैयालाल गुर्जर, गोरधन राठौर, पार्थ शर्मा, हनुमान, अंकित, प्रदीप, वीरेंद्र पारीक, मनीष दाधीच और जेपी सोनी का विशेष योगदान रहा।