[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण:अनुपस्थित रहने वाले 5 कर्मचारियों को नोटिस, 14 हजार किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण:अनुपस्थित रहने वाले 5 कर्मचारियों को नोटिस, 14 हजार किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन

श्रीमाधोपुर में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण:अनुपस्थित रहने वाले 5 कर्मचारियों को नोटिस, 14 हजार किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर तहसील में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा ने ग्राम पंचायत मऊ, नाथूसर, करडका और हाथीदेह में चल रहे कैंप का दौरा किया। निरीक्षण में पाया गया कि कई कर्मचारी बिना अनुमति के अनुपस्थित थे। इनमें ग्राम विकास अधिकारी मऊ सुनील जाखड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाथीदेह के बीसीआई कमल कुमार सबल, पटवारी गुड्डी मीना, भू अभिलेख निरीक्षक सांवरमल शर्मा और नेतराम गुर्जर शामिल हैं। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

फार्मर रजिस्ट्री प्रोजेक्ट 5 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। किसानों को 11 अंकों की डिजिटल पहचान दी जा रही है। इस आईडी में किसान का पूरा विवरण, भूमि का ब्यौरा, जीपीएस निर्देशांक और फसलों की जानकारी शामिल है।

तहसीलदार ने बताया कि भविष्य में केंद्र और राज्य सरकार की किसान योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह फार्मर आईडी जरूरी होगी। श्रीमाधोपुर तहसील में अब तक 14 हजार से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में कैंप का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles