[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसद संजना जाटव के हाथ लगाते ही उखड़ने लगी सड़क:लोगों ने की शिकायत तो क्वालिटी चेक की, बोलीं- क्षेत्र में काम ठीक से नहीं चल रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

सांसद संजना जाटव के हाथ लगाते ही उखड़ने लगी सड़क:लोगों ने की शिकायत तो क्वालिटी चेक की, बोलीं- क्षेत्र में काम ठीक से नहीं चल रहा

सांसद संजना जाटव के हाथ लगाते ही उखड़ने लगी सड़क:लोगों ने की शिकायत तो क्वालिटी चेक की, बोलीं- क्षेत्र में काम ठीक से नहीं चल रहा

भरतपुर : भरतपुर सांसद संजना जाटव ने नई बनी सड़क की हाथ से परतें उखाड़ दीं। लोगों के घटिया निर्माण की शिकायत पर सांसद ने सड़क की क्वालिटी चेक की थी। दरअसल, हंतरा से वैर और वैर-बल्लभगढ़ तक 44 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। जिसमें ठेकेदार की ओर से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने की शिकायत मिली थी।

शुक्रवार दोपहर 12 बजे सांसद संजना जाटव जब वहां से निकल रहीं थीं तो स्थानीय लोगों ने उनको रोककर सड़क के घटिया निर्माण की जानकारी दी। सांसद ने जब क्वालिटी चेक करने के लिए सड़क की गिट्टी निकालनी चाही तो सड़क की परतें निकलने लग गई।

होली मिलन समारोह से लौटते समय स्थानीय लोगों ने रोककर सांसद से की शिकायत।
होली मिलन समारोह से लौटते समय स्थानीय लोगों ने रोककर सांसद से की शिकायत।

सांसद संजना जाटव ने बताया-

यहां नई सड़क बनाई जा रही है, जिसकी लोगों ने मुझसे शिकायत की। सड़क की क्वालिटी चेक की तो हाथ लगाते ही डामर और मिट्टी निकलने लगी। हालात ये हैं कि सड़क बनने से पहले ही उखड़ रही है। इससे लगता है कि क्षेत्र में कोई काम सही से नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री का भरतपुर गृह क्षेत्र है। जब यहां आमजन की समस्याएं नहीं सुनी जाएगी। आमजन को सड़क से निकलने में परेशानी हो रही है। सड़कें बनने से पहले ही उखड़ रही है। इसका मतलब है कि इलाके में काम सही नहीं चल रहा। मैंने मौके से कलेक्टर को कॉल कर सड़क की गुणवत्ता चेक करवाने के लिए कहा है।

राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSRDC) के AEN संजय कश्यप ने बताया- यह रोड RSRDC की तरफ से बनवाई जा रही है। मुझे अभी इस रोड की फाइल मिली है, इसलिए मुझे इसकी लागत की जानकारी नहीं है। यह रोड कुल 44 किलोमीटर का है, जिसका निर्माण होना है।

Related Articles