ग्रामीणों की मांग-निमोद को अलग पंचायत बनाएं:खादरा से ‘दूरी’ और विकास कार्यों की कमी से परेशान लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों की मांग-निमोद को अलग पंचायत बनाएं:खादरा से 'दूरी' और विकास कार्यों की कमी से परेशान लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : निमोद के ग्रामीणों ने अपने गांव को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण युवराज सिंह ने बताया कि निमोद गांव आजादी से पहले से बसा हुआ है। वर्तमान में इसे ग्राम पंचायत खादरा से जोड़ा गया है। खादरा से निमोद की दूरी अधिक होने के कारण छोटे-छोटे कामों के लिए भी ग्रामीणों को परेशानी होती है।

पंचायत कार्यालय दूर होने से गांव में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव अलग पंचायत बनाए जाने की सभी शर्तें पूरी करता है। जनसंख्या भी पर्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि अलग पंचायत बनने से गांव में शिक्षा का स्तर सुधरेगा। पानी की समस्या का समाधान होगा। साथ ही अधूरे पड़े विकास कार्य भी पूरे किए जा सकेंगे। इससे ग्रामवासियों को सरकारी सुविधाएं समय पर और सही तरीके से मिल सकेंगी।