[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर की मांग को लेकर धरना 430वें दिन भी जारी:किसानों का आरोप- हरियाणा पानी देने से कर रहा इनकार, खेती को मिलेगा जीवन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर की मांग को लेकर धरना 430वें दिन भी जारी:किसानों का आरोप- हरियाणा पानी देने से कर रहा इनकार, खेती को मिलेगा जीवन

नहर की मांग को लेकर धरना 430वें दिन भी जारी:किसानों का आरोप- हरियाणा पानी देने से कर रहा इनकार, खेती को मिलेगा जीवन

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग के बस स्टैंड लाल चौक पर किसान सभा के बैनर तले किसान सदस्य प्रभुराम सैनी की अध्यक्षता में नहर की मांग को लेकर धरना 430वें दिन भी जारी है। कांग्रेसी किसान नेता मोहरसिंह सोलाना ने कहा कि हरियाणा सरकार नहर का पानी देने से इनकार कर रही है। उन्होंने बताया कि शेखावाटी के किसान 1994 के समझौते के अनुसार अपने हिस्से का पानी लेकर रहेंगे।

युवा छात्र दिलबाग सिंह नालपुर ने कहा कि नहर मिलने से खेती को जीवन मिलेगा। इससे रोजगार बढ़ेगा और आर्थिक विकास होगा। किसानों के बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे किसानों के बच्चे देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं, वैसे ही देश के विकास में भी योगदान देंगे। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि इस बार खाली आश्वासन नहीं चलेंगे। नहर का पानी देना ही होगा। धरने में नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Related Articles