मणकसास खोह सड़क मार्ग पर जला हुआ ट्रक मिला, सामान भी हुआ राख
मणकसास खोह सड़क मार्ग पर जला हुआ ट्रक मिला, सामान भी हुआ राख

पचलंगी : मणकसास-गुढ़ा मुख्य सड़क मार्ग पर खोह गांव के पास एक जला हुआ ट्रक मिला है। पिछले दो दिनों से खड़े ट्रक की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर रात की घटना होने के कारण ग्रामीणों को आग के कारणों की जानकारी नहीं लगी। ट्रक इस तरह जल गया कि उसमें रखा सामान भी जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।