[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गीतांजली पब्लिक स्कूल के 8 बच्चों का सीए में हुआ चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गीतांजली पब्लिक स्कूल के 8 बच्चों का सीए में हुआ चयन

गीतांजली पब्लिक स्कूल के 8 बच्चों का सीए में हुआ चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर मालजी के कमरे के पास स्थित गीतांजली पब्लिक सी.सै. स्कूल में सीए इन्टरमिडियेट में कार्तिक खेमका, कपिल शर्मा, ज्योति प्रजापत सीए फाउण्डेशन परीक्षा मे विद्यालय की छात्रा परी भालेरीवाला, महक बजाज व छात्र प्रियांक अग्रवाल, समीर शर्मा व अभिषेक प्रजापत का चयन होने पर विद्यालय व अपने परिवारजनों का नाम रोशन किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति सीए प्रतीक राजोतिया ने बच्चों को सीए परीक्षा की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया संस्था के प्रबंन्ध निदेशक विनय गौतम ने बताया की सीए फाउण्डेशन व सीए इन्टरमिडियेट परीक्षा में विद्यालय के 8 बच्चो का चयन होने पर सम्मानित किया इन्होने बताया कि इन बच्चो ने कक्षा 12वीं परीक्षा में भी 90 प्रतिशत से उपर अंक लाकर सभी को गौरवान्वित किया था इन सभी ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के समस्त स्टाफ तथा अपने माता-पिता को दिया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन दामोदर गौतम ने बच्चो का माल्यार्पण कर स्वागत किया व संस्था के निदेशक गौरव गौतम ने बच्चो को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहित किया। ने इन सभी बच्चों को सफलता की बधाई देते हुए मुह मिठा करवाया। कार्यक्रम का संचालन दिवाकर शर्मा ने किया इस अवसर पर वंदना गौतम, डॉ. नेहा गौतम, कृष्णा वर्मा, राधेश्याम शर्मा, राकेश यादव, आदित्य शर्मा, लीलावती शर्मा, ममता गोस्वामी, गरीमा धादिच, सुशीला शर्मा, सीता देवी आदि स्कूल का स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles