सरपंच और वीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर कर पट्टा बनाया:सदर थाने में मामला दर्ज, बैंक से लोन लेने गया तो हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
सरपंच और वीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर कर पट्टा बनाया:सदर थाने में मामला दर्ज, बैंक से लोन लेने गया तो हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

झुंझुनूं : जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम पंचायत देरवाला के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के फर्जी हस्ताक्षर कर भूमि का पट्टा जारी करने का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला तब सामने आया जब आरोपी विजयपाल पट्टे के आधार पर बैंक से लोन लेने गया। पट्टे की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ।
देरवाला पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत देरवाला के अंतर्गत राजस्व ग्राम खिदरसर में स्थित भूमि के लिए पूर्व सरपंच सूरजी देवी के हस्ताक्षर से गिरधारीलाल पुत्र गोमाराम के नाम पर एक पट्टा जारी किया गया था। जब पंचायत के रिकॉर्ड खंगाले गए, तो इस पट्टे से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं मिले।
गिरधारीलाल की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। उसके पुत्र विजयपाल ने उक्त पट्टे का नवीनीकरण करवाने के लिए वर्तमान सरपंच राकेश कुमार मोटसरा और ग्राम विकास अधिकारी बबीता चौधरी के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद, इस फर्जी पट्टे को विधिवत पंजीकृत भी करवा लिया गया।
बाद में जब विजयपाल उक्त पट्टे के आधार पर बैंक से लोन लेने पहुंचा, तो बैंक ने मानक प्रक्रिया के तहत पंचायत से इस दस्तावेज की सत्यता की जांच करवाई। जांच के दौरान पंचायत को इस संबंध में कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पट्टे का नवीनीकरण आधिकारिक रूप से नहीं हुआ था। आगे की जांच में यह भी सामने आया कि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर भी फर्जी हैं।
पुलिस में मामला दर्ज, जांच जारी
इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ने तुरंत सदर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आरोपी विजयपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि अब इस मामले की पूरी जांच की जाएगी कि आखिर किस तरह से यह फर्जीवाड़ा किया गया और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे।