रिटायर सैनिक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत:पैदल ननिहाल जाते समय हुआ हादसा, लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल
रिटायर सैनिक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत:पैदल ननिहाल जाते समय हुआ हादसा, लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल

फतेहपुर : बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरसावा गांव के पास मंगलवार रात करीब 7:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में सेना से रिटायर रामनिवास (47) की मौके पर ही मौत हो गई।
रतनगढ़ तहसील के दीपसर गांव के रहने वाले रामनिवास अपने ननिहाल हरसावा गांव आए हुए थे। वह हाईवे स्थित एक होटल से अपने ननिहाल की तरफ जा रहा थे। होटल पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामनिवास ने 10 साल तक भारतीय सेना में सेवा की थी। उनके पिता हनुमानराम भी सेना में थे। सेना से सेवानिवृत्ति के बाद रामनिवास खेती-बाड़ी कर रहे थे। उनके दो बेटे हैं – 22 वर्ष और 8 वर्ष के। उनकी पत्नी सालासर के पास एक गांव में सरकारी अध्यापिका हैं। परिवार में एक बड़ा भाई और मां हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने परिवार को घटना की सूचना दे दी है।