नीमकाथाना में निशुल्क चिकित्सा शिविर में 162 मरीजों की जांच:हृदय और मूत्र रोग विशेषज्ञों ने दिया परामर्श
नीमकाथाना में निशुल्क चिकित्सा शिविर में 162 मरीजों की जांच:हृदय और मूत्र रोग विशेषज्ञों ने दिया परामर्श

नीमकाथाना : नीमकाथाना में सर्व समाज और ब्राह्मण महासभा की ओर से सुपर स्पेशियलिटी जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। ये शिविर प्रत्येक माह के पहले रविवार को संकल्प परिसर खेतड़ी मोड पर लगाया जाता है। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जुगल शर्मा और मूत्र-पथरी-प्रोस्टेट रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप शर्मा ने मरीजों की जांच की। दोनों विशेषज्ञों ने कुल 162 मरीजों को परामर्श दिया। संस्था के अध्यक्ष प्रो. भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि शिविर में कई गणमान्य लोगों ने सेवा कार्य में योगदान दिया। इनमें राधेश्याम शर्मा, गौरीदत्त शर्मा, एडवोकेट गोपाल शर्मा, राजेंद्र पंच, धर्मेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, उमराव गुर्जर, सरोज और ऊषा शर्मा शामिल रहे।