पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी:चालक भागा; साथी ने वन कर्मियों से की मारपीट
पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी:चालक भागा; साथी ने वन कर्मियों से की मारपीट

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के कोट वन क्षेत्र में अवैध खनन का एक मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा, जो अवैध रूप से खनन किए गए पत्थरों से भरी हुई थी।
कोट नाका इंचार्ज राजकुमार मीणा ने बताया कि 24 फरवरी की शाम करीब 7 बजे वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि कोट इलाके से पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली उदयपुरवाटी की तरफ जा रही है।टीम ने चुंगी नंबर तीन के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। चालक ने अपना नाम महेंद्र पुत्र भागीरथमल, निवासी मूंजरावाली ढाणी बताया। पूछताछ में उसने कोट वन क्षेत्र से पत्थर लाना स्वीकार किया।
कार्रवाई के दौरान आरोपी महेंद्र ट्रैक्टर को गोरियां की तरफ भगा ले गया। टीम जब उसका पीछा कर रही थी, तब इंद्राज सैनी नाम के व्यक्ति ने अपनी बाइक से टीम का रास्ता रोक दिया। इंद्राज ने वन कर्मियों के साथ मारपीट की और गालियां दीं। उदयपुरवाटी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। नवलगढ़ के डीएसपी ग्रामीण हरिसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।