शहर की कॉलोनियों में 8-दिन से पानी की सप्लाई नहीं:पीएचडी ऑफिस में प्रदर्शन किया, अधिकारियों से समस्या के निस्तारण की मांग
शहर की कॉलोनियों में 8-दिन से पानी की सप्लाई नहीं:पीएचडी ऑफिस में प्रदर्शन किया, अधिकारियों से समस्या के निस्तारण की मांग

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में दिनोंदिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को 8 दिन से पानी की समस्या से जूझ रहे बटवालान मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने पीएचडी ऑफिस में पहुंचकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। अब्दुल लतीफ ने बताया कि मोहल्ला बटवालान में पिछले 8 दिन से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। पीने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा है। बूंद बूंद को मोहताज हो रहे है। शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीएचडी ऑफिस में भी सुनवाई नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि अभी ये हाल है तो गर्मी में और बुरा होने की संभावना है। महिलाओं ने कहा कि पानी की भारी किल्लत है, कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक पानी की बराबर पूर्ति हो रही थी। लेकिन जलदाय विभाग के एक कर्मचारी ने छेड़छाड़ कर पानी सप्लाई में गड़बड़ी की है। उन्होंने कहा कि आगे रमजान का महीना आ रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत परेशानी का सामना करना पडे़गा। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे।