गमगीन माहौल में किया जवान का अंतिम संस्कार
गमगीन माहौल में किया जवान का अंतिम संस्कार

सूरजगढ़ : पंचायत समिति क्षेत्र के अगवाना खुर्द में बुधवार को सेना के जवान संदीप फोगाट का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। अगवाना खुर्द निवासी संदीप फोगाट जोधपुर में सेना की एमईएस सर्विस में तैनात थे। जहां सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उनका निधन हो गया था। उनकी पार्थिव देह मंगलवार देर रात गांव पहुंची। जहां बुधवार को थानाधिकारी हेमराज मीणा, चरणसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। दस वर्षीय बेटे निक्षित ने चिता को मुखाग्नि दी। संदीप के पिता सुखलाल फोगाट भी सेवानिवृत्त सूबेदार हैं और बड़ा भाई प्रदीप सेना में सूबेदार मेजर हैं।