हेलिकॉप्टर से दुल्हन को किया विदा:एक रुपए और नारियल लेकर की शादी, हरियाणा से नवगढ़ आई थी बारात
हेलिकॉप्टर से दुल्हन को किया विदा:एक रुपए और नारियल लेकर की शादी, हरियाणा से नवगढ़ आई थी बारात

झुंझुनूं : नवलगढ़ में हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई चर्चा का विषय बन गई। दूल्हे ने अपने दादा की इच्छा को पूरा करने के लिए ये कदम उठाया। इसके साथ ही दूल्हे ने दहेज न लेकर शादी में केवल एक रुपए और नारियल स्वीकार किया।
हरियाणा के कागदान निवासी हिमांशु ने बताया-उसके दादा की इच्छा पर दुल्हन दीक्षा को यादगार तोहफा देने का फैसला परिवार ने लिया। जिसके बाद हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई की गई। शादी 25 फरवरी को हुई थी। नवलगढ़ कस्बे के वार्ड तीन निवासी श्रवण गोदारा की बेटी दीक्षा की विदाई के समय हेलीपैड पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। यह अनोखी विदाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। दुल्हन के मामा डॉ. विजेन्द्र सिंह झाझड़िया ने कहा कि बेटियों को शिक्षित और काबिल बनाना चाहिए।