[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वृंदावन कोलसिया संस्कृत विद्यालय में भामाशाह ने कम्प्यूटर मय प्रिंटर व ट्रैक सूट भेंट किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

वृंदावन कोलसिया संस्कृत विद्यालय में भामाशाह ने कम्प्यूटर मय प्रिंटर व ट्रैक सूट भेंट किए

वृंदावन कोलसिया संस्कृत विद्यालय में भामाशाह ने कम्प्यूटर मय प्रिंटर व ट्रैक सूट भेंट किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक 

कोलसिया : कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय वृन्दावन कोलसिया में एचएमटी ग्रुप के भामाशाह हेमंत सिंह दूत ने कम्प्यूटर एवं स्कैनर मय प्रिंटर व समस्त विद्यार्थियों के लिए 60 ट्रैक सूट भेंट किए, और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।प्रधानाध्यापक रामावतार कल्याण ने बताया की पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल एवं तकनीकी शिक्षा के महत्व को बताते हुए। इस अवसर पर शिंभूदयाल दूत, पूर्व सरपंच कुरड़ाराम दूत, पीईईओ राजेंद्र सिंह, रवि कुमार पारीक, सुभाष मुण्ड सिंगनोर, विनोद सुनिया, पंकज गढ़वाल, सुरेश मेचु, मदनलाल सर्वा, निर्मला कुमारी, हनुमानबक्श, राजेश कुमार आदि मौजूद थे। संकुल प्रभारी विनोद कुमारी ने भामाशाह हेमंत सिंह दूत की प्रशंसा करते हुए विद्यालय कार्यव्यवस्थाओं की सराहना की ।

Related Articles