निलंबन आदेश निरस्त करने की मांग का सौंपा ज्ञापन
निलंबन आदेश निरस्त करने की मांग का सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं : राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्री, मुख्य सचिव व पशुपालन विभाग के निदेशक के नाम कलेक्टर रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री अनिल बाडेटिया व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग निदेशालय द्वारा पशुधन निरीक्षकों को लक्ष्य बनाकर निलंबित किया जा रहा है। कार्यस्थल पर उपस्थित या 5-10 मिनट विलंब होने पर बगैर सुनवाई के निलंबित किया जा रहा है, जो गलत है।
उन्होंने बताया कि विभाग एएमएस मोबाइल एप के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज करने की योजना लागू की थी, जो अनुचित व विभाग की कार्य प्रकृति के अनुसार अव्यावहारिक है। ज्ञापन देकर पिछले दिनों में निलंबन किए गए आदेश निरस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में संयुक्त कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष गुमान सिंह देशवाल, सतीश कुमार यादव, प्रमोद कुमार, दीपचंद, मुकेश कुमार, रामकरण, राजेंद्र, राकेश कुमार, जिलामंत्री बनवारी लाल आदि मौजूद थे।