दो लाख रुपए और उधार में सामान मांगा, नहीं देने पर किराना दुकान में की तोड़फोड़
दो लाख रुपए और उधार में सामान मांगा, नहीं देने पर किराना दुकान में की तोड़फोड़

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की सूरजगढ़ रोड पर सोमवार देर शाम को बाइक सवार दो युवकों ने उधार में सामान और दो लाख रुपए नहीं देने पर नाराज होकर किराणा स्टोर के शीशे तोड़ दिए। वारदात के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। दुकान के शीशे तोडऩे की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जानकारी के मुुताबिक घरड़ाना खुर्द निवासी रामकुमार राव ने सूरजगढ़ रोड पर पॉवर हाउस के सामने किराने की दुकान कर रखी है। सोमवार शाम को एक युवक दुकान पर आया। युवक ने दुकान के काउंटर पर बैठे रामकुमार के भतीजे पवन से सामान और दो लाख रुपए मांगे। जिस पर पवन ने सामान और नकदी देने से मना कर दिया। जिससे नाराज युवक उस समय तो दुकान से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी युवक बाइक पर अपने साथी के साथ हथियारों से लैश होकर वापस आया। दोनों आरोपियों ने लोहे के रॉड-सरियों से दुकान के गेट पर लगे शीशे पर ताबड़तोड़ हमला किया। जिससे दुकान के शीशे टूट गए। सामान भी बिखर गया। दुकान में बैठे पवन और अन्य लोगों ने युवको को पकडऩे के प्रयास भी किए। मगर दोनों युवक गलियों से होते हुए फरार हो गए। बाद में दुकानदार रामकुमार भी दुकान पर पहुंचा। उन्होंने पुलिस को इतला दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में दुकानदार रामकुमार ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। दोनों आरोपियों में एक सेही का प्रीतम और दूसरा किढ़वाना का दीपक बताया जा रहा है।

आरोपी ने दुकानदार को दी धमकी
नकदी और सामान नहीं देने से नाराज हमलावर युवक ने दुकानदार रामकुमार के भतीजे पवन को कॉल कर धमकी भी दी। आरोपी ने खुद को सेही का प्रीतम बताया और देख लेने की धमकी दी। जिसके कुछ देर बाद ही आरोपियों ने दुकान में तोड़-फोड़ कर दी।
पहले कॉल कर मांगी रंगदारी, फिर तोडफ़ोड़
आरोपियों ने पहले दुकानदार रामकुमार के भतीजे पवन के पास कॉल कर रंगदारी मांगी। आरोपी ने शाम करीब सवा पांच बजे पवन के पास कॉल किया। जिस पर आरोपी ने खुद को सेही का प्रीतम बताया और दो लाख रुपए तथा प्रोग्राम का सामान मांगा। जिस पर पवन ने सामान और रुपए देने से मना कर दिया। कुछ देर बाद ही एक युवक दुकान पर पहुंचा। जिसने सामान और नकदी मांगी तो पवन ने फिर से मना कर दिया। इसके कुछ देर बाद शाम करीब पौने सात बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। एक आरोपी ने खुद को अन्य अपराधी का परिवार में भाई बताया।