[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन:रात 8 बजे के बाद भी बिक रही शराब, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन:रात 8 बजे के बाद भी बिक रही शराब, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

सरदारशहर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन:रात 8 बजे के बाद भी बिक रही शराब, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

सरदारशहर : सरदारशहर के कल्याणपुर फांटा स्थित शराब ठेके पर ग्रामीणों ने रात 8 बजे के बाद की अवैध बिक्री के खिलाफ धरना दिया। राकेश चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को हुए विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग जुटे। थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर नियम विरुद्ध शराब बिक्री पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रात 8 बजे के बाद शराब की बिक्री पूर्णतः बंद रहेगी।

राकेश चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब 8-10 गांवों का बस स्टैंड है। बीकानेर जाने वाली मुख्य सड़क पर नशे में वाहन चलाने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकारी नियम के अनुसार रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री प्रतिबंधित है। लेकिन ठेकेदार मनमाने ढंग से रात 12 बजे तक शराब बेच रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री नहीं रुकी तो वे उदयपुर आबकारी आयुक्त का पुतला जलाएंगे। धरने में शिवकुमार, रामनिवास, रामपाल, लक्ष्मी नारायण, श्रीचंद और किशनलाल सहित कई लोग शामिल रहे।

Related Articles