[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में वीरवर झुझार सिंह सम्मान समारोह:विवेकानंद मित्र परिषद समेत कई हस्तियों का जिला स्तर पर सम्मान, मंत्री खर्रा ने किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में वीरवर झुझार सिंह सम्मान समारोह:विवेकानंद मित्र परिषद समेत कई हस्तियों का जिला स्तर पर सम्मान, मंत्री खर्रा ने किया सम्मानित

झुंझुनूं में वीरवर झुझार सिंह सम्मान समारोह:विवेकानंद मित्र परिषद समेत कई हस्तियों का जिला स्तर पर सम्मान, मंत्री खर्रा ने किया सम्मानित

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर वीरवर झुझार सिंह प्रतिमा स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट के पास स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में वीरवर झुझार सिंह संस्थान की ओर से कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

नगरीय निकाय मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने श्री विवेकानंद मित्र परिषद के संरक्षक रोहिताश्व सिंह महला, महेश शर्मा धन्ना और संजय दाधीच को स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। परिषद को यह सम्मान एक विशेष उपलब्धि के लिए दिया गया। चिड़ावा के विवेकानंद चौक में 26 जनवरी 2019 से लगातार दो समय राष्ट्रगान और ध्वजारोहण की परंपरा निभाने के लिए संस्था को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है।

कार्यक्रम में राज्य स्तरीय यूथ आइकन अवॉर्ड विजेता पूजा शर्मा और वंशिका शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही खाने की बर्बादी की रोकने ने लिए विशेष अभियान चलाने पर डॉ. महेंद्र नेहरा, पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह चौहान और अरविंद जांगिड़ को भी सम्मान से नवाजा गया।

समारोह में मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चौपदार, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख हर्षिणी कुलहरि, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और पूर्व आईपीएस अंतरसिंह नेहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चिड़ावा प्रधान रोहिताश्व सिंह, बजरंगलाल नेहरा, विश्वंभर पूनिया और सुशीला सिगड़ा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles