स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा होने से परेशानी:कोट गांव के लोगों को जाना पड़ता है उदयपुरवाटी, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा होने से परेशानी:कोट गांव के लोगों को जाना पड़ता है उदयपुरवाटी, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत नांगल के गांव कोट में तीन साल से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। इस समस्या को लेकर पूर्व सरपंच आशकरण गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीओ सुमन सोनल से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पहले स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने बीच में ही काम छोड़ दिया। स्वास्थ्य केंद्र के अधूरे भवन के कारण गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामूली बीमारियों के इलाज के लिए भी उन्हें उदयपुरवाटी जाना पड़ता है। ज्ञापन देने वालों में सुमेर गुर्जर, सुवालाल गुर्जर, कैलाश चंद्र, फत्तूराम गुर्जर, रामस्वरूप शर्मा, कुरड़ाराम गुर्जर और अनिल कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल थे। सभी ने एसडीओ से अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाने की मांग की है।