बस स्टैंड पर अतिक्रमण विवाद गहराया:60 साल पुरानी दुकानें हटाने का मामला, नगरपालिका ने जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई
बस स्टैंड पर अतिक्रमण विवाद गहराया:60 साल पुरानी दुकानें हटाने का मामला, नगरपालिका ने जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने का विवाद बढ़ता जा रहा है। पिछले 12 दिनों से विवादित जमीन के सामने धरना जारी है। दुकानदारों ने शुक्रवार को एसडीओ सुमन सोनल से मुलाकात की। एसडीओ के निर्देश पर नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी तौफिक अहमद ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में हल्का पटवारी कृष्ण कुमार स्वामी, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक देवीलाल, सफाई जमादार पुष्करलाल और ड्राफ्टमैन पंकज कुमावत को शामिल किया गया है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें 60 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं। वहीं अग्रवाल समाज का दावा है कि उनके पास 1961 की रजिस्ट्री है और जितनी जमीन की रजिस्ट्री है, उतनी ही जमीन पर उनका कब्जा है।